वाशिंगटन ।। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतवंशी प्रीता डी. बंसल को सरकारी कामकाज की दक्षता, निष्पक्षता एवं गुणवत्ता को बढ़ावा देने वाली स्वतंत्र संस्था का सदस्य नियुक्त किया है। 

ओबामा ने ‘एडवाइजरी काउंसिल ऑफ द एडमिनिस्ट्रेटिव कांफ्रेंस ऑफ द यूएस’ के दो सदस्यों के नामों की घोषणा करते हुए कहा, “इन महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए ऐसी प्रभावशाली हस्तियों को नियुक्त करते हुए मुझे खुशी हो रही है।”

इसके साथ बंसल 10 से अधिक भारतवंशियों की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्हें ओमाबा प्रशासन में उच्च पदों पर नियुक्त किया गया है। अभी तक ओबामा प्रशासन में यूएसएड के प्रमुख राजीव शाह सबसे उच्च स्थान पर काबिज भारतवंशी हैं।

बंसल इससे पहले भी विभिन्न सरकारी पदों पर काम कर चुकी हैं। बंसल न्यूयार्क की सॉलिसिटर जनरल रहने के अलावा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जॉन पॉल स्टीवंस की सहायक रह चुकी हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here