वाशिंगटन ।। अमेरिका में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी नगारिकों डॉक्टर कार्तिक ए श्रीनिवासन, सुमिता पेनाथुर और हरी श्राफ को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है।

ओबामा ने भारतीय मूल के तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों सहित देश के 94 प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को ‘राष्ट्रपति अर्ली करियर अवार्ड्स’ से सम्मानित किया।

देश के भावी इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को दिया जाने वाला यह पुरस्कार ओबामा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। प्रशासन का मानना है कि अच्छे इंजीनियर और वैज्ञानिक देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने के साथ बड़ी चुनौतियों का सामना करने में राष्ट्र को सक्षम बनाएंगे।

31 वर्षीय श्रीनिवासन सेंटर फॉर नैनोस्केल एंड टेक्नोलॉजी में काम कर रहे एक शोध समूह के प्रोजेक्ट लीडर हैं। विज्ञान से जुड़ी पत्रिकाओं में उनके 40 से अधिक शोधकार्य प्रकाशित कर चुके हैं।

33 वर्षीया पेनाथुर सांता बारबारा में कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सहायक प्रोफेसर हैं।

केरल में जन्मे 29 वर्षीय श्राफ बायोमेडिकल इमेजिंग एंड बायोइंजीनियरिंग संस्थान में लैब प्रमुख हैं। यह संस्थान अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के तहत काम कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान का ही एक अंग है।

ओबामा ने कहा कि यह देखना काफी सुखद है कि इन वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने काफी अच्छे और नए कार्यो को अंजाम दिया है और उन्हें सम्मानित करना न केवल एक व्यक्ति के रूप से बल्कि देश के लिए भी काफी मूल्यवान है।

ओबामा ने कहा कि बहुत सारे लोग समाज के अन्य वर्गो के लिए भी काफी अच्छा काम करते हैं और वह न केवल एक वैज्ञानिक के रूप में अच्छे होते हैं बल्कि एक आदर्श नागरिक भी साबित होते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here