income-tax-notice-tej-pratap
Picture Credit : economictimes.indiatimes.com

लालू यादव का परिवार बड़े बेटे की सगाई की खुशियां मना ही रहा था कि आयकर विभाग ने फिर से उनकी खुशियों में किरकिरी कर दी। आयकर विभाग ने तेज प्रताप यादव की बेनामी संपत्ति को जब्‍त कर लिया। जिसमें सबसे महत्‍वपूर्ण 7105 वर्ग फीट की जमीन है जिसे बेनामी प्रापर्टी ट्रांसफर एक्‍ट के तहत आयकर विभाग ने जब्‍त कर लिया।

इस जमीन को एक फैक्‍ट्री के नाम पर रजिस्‍टर करवाया गया है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है पर वास्‍तविकता में इसकी कीमत बताई गई कीमत से बहुत ज्‍यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस जमीन पर एक घर बना हुआ है जिसे विभाग ने सील कर दिया।

मीडिया की खबरों की मानें तो इस जगह पर लालू यादव की कंपनी चंदा एग्रो कंपनी लिमिटेड का ऑफिस था। लालू यादव के तीन बच्‍चे तेज प्रताप, तेजस्‍वी और चंदा यादव इस कंपनी के डायरेक्‍टर रह चुके हैं। इन पर आरोप है कि 2014 से 2017 तक ये लोग इस फर्जी कंपनी के डायरेक्‍टर थे। सूत्रों की मानें तो यह मकान इसी कंपनी का ऑफिस था जिसको मात्र 65 लाख रुपए में खरीदा गया था।

हिंदी जगत से जुड़ी ऐसी अनोखी जानकारी पाने के लिए like करें हमारा Facebook पेज

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here