smart chip implanting in human brain

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. मोरॉन सेर्फ एक ऐसी चिप विकसित करने जा रहे है जो दिमाग़ मे फिट हो सकेगी और जिससे इंसान के सोचने समझने की क्षमता बढ़ सकेगी | उनका दावा है की आने वाले 5 सालो मे ये चिप बन कर तैयार हो जाएगी |

डॉ. मोरॉन को चिप बनाने का आइडिया एलेन मस्क के ब्रेन कंप्यूटर विकसित करने की बात से आया| उनका कहना है कि ब्रेन में लगी चिप इंटरनेट से जुड़ी होगी और सवाल पूछे जाने वाले तुरंत जवाब मिल सकेगा।

अक्सर हम दिमाग़ की कमी की वजह से परेशान रहते है जैसे परीक्षा मे फेल हो जाना, कोई चीज़ भूल जाना | डॉ. मोरॉन का कहना है कि क्या कोई चीज ऐसी है जिसे खाने से दिमाग तेज हो सकता है? हमने इसके लिए हाईटेक चिप बनाई है। आने वाले कुछ सालों में इसका इस्तेमाल भी संभव हो जाएगा |

गौरतलब है कि अमेरिका डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी ने टार्गेटेड न्यूरोप्लास्टिसिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। जिसका लक्ष्य सैनिक के नर्वस सिस्टम का इस्तेमाल करके उसके सीखने की स्किल्स को बढ़ाना है। इस तकनीक की मदद से सैन्य दस्ता दिमाग से ही ड्रोन और सायबर डिफेंस सिस्टम को कंट्रोल कर सकेगा।

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here