wing commander abhinandan welcomed at atari border

पाकिस्तान द्वारा बंदी बनाए गये भारत के पायलेट अभिनंदन की आज दोपहर बाद वतन वापसी होगी | अमेरिका समेत कई देशो ने पाकिस्तान के इस फ़ैसले का समर्थन किया है |भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है|

विंग कमांडर अभिनंदन को आज अटारी बॉर्डर पर रिहा किया जाएगा, जहाँ वो भारतीय वायुसेना के अधिकारियो और अन्य एजेंसियों से मिलेंगे | उसके बाद उन्हे वाघा बॉर्डर से विमान के ज़रिए देल्ही के लिए रवाना किया जाएगा| उन्हें दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में लाया जाएगा |राजौरी सेक्टर में पाक एयर फोर्स के साथ संघर्ष के दौरान उनके पाक सीमा में पहुंचने को लेकर बात की जाएगी.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है और कहा है की अगर भारत हमे पुलवामा हमले के सारे सबूत दे देता है तो हम मसूद अज़हर पर कारवाही करेंगे और उसको गिरफ्तार करेंगे.

2/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here