इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान में कराची पुलिस ने चार ऐसे खूखार संदिग्ध हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो कथित तौर पर 73 लोगों की हत्या में शामिल रह चुके हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुलिस ने फैसल अंसारी और दनियाल नामक दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें जमजमा इलाके में गोलीबारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो पिस्तौल और अन्य चीजें बरामद की गई हैं।
पुलिस ने दावा किया है कि जांच के दौरान इन दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक 34 लोगों की हत्या की है।
उधर, अपराध जांच विभाग के आतंकवाद निरोधी शाखा ने ओरंगी कस्बे के निकट पीराबाद इलाके में छापेमारी कर दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अबीद उर्फ बरास्ती तथा तारिक मुस्तफा उर्फ बर्जर के रूप में की गई है। उनके पास से दो पिस्तौल बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चौधरी असलम ने कहा कि ये दोनों लोग हत्या के 39 मामलों में शामिल रह चुके हैं।