इस्लामाबाद, Hindi7.com ।। पाक के कबाइली इलाकों में अमेरिका द्वारा किये गए ताजा ड्रोन हमलों से 48 लोग मारे गये हैं, जबकि तीन घायल बताए जाते हैं। यह हमले पिछले 24 घंटों के दौरान किये गये हैं। इन हमलों को चार अमरीकी मानवरहित विमानों ने अंजाम दिया है।

यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल में हुआ है, जिसमें ड्रोन विमानों ने एक वाहन को निशाना बनाया। इस हमले में तीन लोग मारे गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों में स्थानीय तालिबान गुट के चरमपंथी शामिल हैं।

इससे पहले मंगलवार की सुबह अमरीकी ड्रोन हमले में दक्षिण वजीरिस्तान के बर्मल में एक वाहन को निशाना बनाया गया था, जिसमें सात लोग मारे गए थे। कयास लगाये जा रहे थे कि इस हमले में विदेशी चरमपंथी भी मारे गये, लेकिन इसके समर्थन में पूख्ता सबूतों का अभी अभाव बताया जाता है। 

अमरीकी ड्रोन विमानों ने उत्तर वजीरिस्तान के मुख्य शहर मीरानशाह से करीब 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित गोरवेक इलाकों में भी एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया। यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा है। स्थानीय लोगों के अनुसार अमरीकी ड्रोन विमानों ने चरमपंथियों के ठिकाने पर चार मिसाइल दागी, जिनमें कम से कम 13 लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।

तीसरा हमला अफगानिस्तान की सीमा से सटे इलाके शवाल में हुआ। यहां भी चरमपंथियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया और 25 लोग मारे गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उत्तर वजीरिस्तान से सटे अफगान सीमा पर पाक और अफगान फौजों ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए चरमपंथियों के ठिकानों पर हमला बोला था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here