ब्रसेल्स ।। यूरोजोन के वित्त मंत्रियों ने फैल रहे कर्ज संकट से निपटने के लिए राहत कोष बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का दरवाजा खटखटाने के मुद्दे पर मंगलवार को सहमति जताई।

वित्त मंत्रियों की बैठक में यूरोपीय वित्तीय स्थिरता सुविधा (ईएफएसएफ) को चुस्त करने के लिए दो सम्भावित दृष्टिकोण सामने आए : पहला दृष्टिकोण यह कि वित्तीय संकट के दौरान सरकारी बांडों को खरीदने से निवेशकों को होने वाले सम्भावित नुकसान की 20 से 30 प्रतिशत की गारंटी देने के लिए ईएफएसएफ के कोष को अनुमति दी जाए, दूसरा यह कि एक सामूहिक निवेश कोष बनाकर यूरोजोन सरकारों के बांडो को खरीदने के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया जाए।

ईएफएसएफ के प्रमुख क्लाउस रेगलिंग ने कहा कि वह विस्तारित ईएफएसएफ को लेकर कोई एक आकड़ा नहीं पेश कर सकते, जिसके बारे में यूरोपीय संघ के नेताओं को आशा है कि यह 10 खरब यूरो तक पहुंच सकता है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बाजार के घटकों को आशंका है कि यह कोष इतनी धनराशि तक नहीं पहुंच पाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here