दमिश्क ।। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के खिलाफ गत सात महीनों से जारी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 3000 तक पहुंच गई है।

वेबसाइट ‘बीबीसी डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार आयोग की उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने कहा कि मारे गए लोगों में कम से कम 187 बच्चे हैं और पिछले 10 दिनों में 100 लोग मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा कि सैकड़ों की संख्या में सीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पिल्लै ने चेतावनी दी कि यदि सीरिया में ‘दमन’ जारी रहा तो वहां ‘गृह युद्ध छिड़’ सकता है।

उधर, सीरिया सरकार ने देश में हिंसा के लिए सशस्त्र ‘आतंकवादी गुटों’ को जिम्मेदार ठहराया है। उसका कहना है कि प्रदर्शनों के दौरान 1100 सुरक्षाकर्मियों की जान गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here