यंगून ।। म्यांमार के सरकारी रेडियो और टेलीविजन ने मंगलवार को घोषणा की है कि देश के राष्ट्रपति द्वारा दी गई माफी के तहत बुधवार से 6,359 कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक आधिकारिक रपट के हवाले से कहा है कि म्यांमार के राष्ट्रपति यू थेन सेन ने अच्छे आचरण व अनुशासन वाले, उम्रदराज, और बीमार व अपंग कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए हैं।