काबुल ।। अफगानिस्तान में दो आत्मघाती विस्फोटों में जहां चार लोगों की मौत हो गई वहीं अफगान सैनिक ने अंधाधुंध फायरिंग करके तीन नाटो सैनिकों सहित चार लोगों को मार डाला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, “कुनार प्रांत की राजधानी असदाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के विभाग के पास एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग घायल हो गए।”

एजेंसी ने पुलिस प्रवक्ता हशमत स्तानीकेजी के हवाले से बताया कि शनिवार सुबह 11.30 बजे काबुल के पश्चिमी हिस्से में नाटो के काफिले के पास एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया।

यद्यपि हताहतों की संख्या के विषय में आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन स्थानीय टीवी चैनल ‘टोलो न्यूज’ के मुताबिक कम से कम तीन नाटो सैनिक मारे गए हैं।

अफगान सेना के कमांडर जनरल अब्दुल हामिद वारदाक ने बताया कि एक अफगान सैनिक ने अंधाधुंध फायरिग कर तीन नाटो सैनिकों एवं उनके स्थानीय दुभाषिए को मार डाला।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here