लंदन ।। अभिनेत्री सांड्रा बुलॉक कहती हैं कि उनकी नई फिल्म ‘एक्सट्रीमली लाउड एंड इनक्रेडिब्ली क्लोज’ का उनके जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि यह फिल्म उन्हें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले की याद दिलाती है।

वेबसाइट ‘कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक 47 वर्षीया बुलॉक ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित है, जो एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसके पिता 9/11 के आतंकवादी हमले में मारे गए थे।

बुलॉक कहती हैं, “मैं अपनी बहन व उसके पति के साथ उस दिन यहीं थी। यह दिन उन कुछ दिनों जैसा था, जब आपको एहसास हुआ कि न्यूयार्क के लोग अद्भुत हैं। वहां हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा था।”

इस आतंकवादी घटना में बुलॉक ने अपने किसी प्रिय व्यक्ति को नहीं खोया था लेकिन उन्होंने अन्य लोगों को अपने प्रियजनों को खोते देखा था। उन्होंने कहा कि यह जानबूझ कर किया गया हमला था इसलिए इसे समझना मुश्किल था

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here