पर्थ ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने विश्व समुदाय से अपने देश में रह रहे 30 लाख अफगान शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने के लिए सहायता मांगी है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को गिलानी ने कहा, “अफगान शरणार्थियों को वापस जाने की जरूरत है। राहत केंद्र अफगान में होने चाहिए।”

गिलानी ने कहा कि अफगानिस्तान से रूसी सेनाओं की वापसी के बाद लग रहा है कि विश्व पाकिस्तान के शिविरों एवं झोपड़ियों में रह रहे लाखों अफगानियों के विषय में भूल गया है।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा 2400 किमी लम्बी है और एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन 40,000 लोग प्रति दिन सीमा पार करते हैं।

पोलियो उन्मूलन के विषय में गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान को इस बीमारी को जड़ से हटाने में सफलता मिल गई थी लेकिन पिछले सात वर्षो में 132 नये मामले आए हैं। गिलानी ने इसका कारण सीमा पार आवाजाही एवं इलाके में मौजूद चरमपंथियों को बताया है।

गिलानी ने कहा कि चरमपंथी अधिकारियों को पोलियो दवा पिलाने से रोकते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here