इस्लामाबाद ।। अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन [नाटो] के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल [आईएसएएफ] के कमांडर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात कर उनसे क्षेत्रीय सुरक्षा को बेहतर बनाने के कदमों के बारे में चर्चा की। अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि जनरल जॉन अलेन ने अपने पाकिस्तान यात्रा के दौरान गुरुवार को जनरल अशफाक परवेज कयानी से मुलाकात की। उन्होंने अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों से मुलाकात की और पाकिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा सहायता मिशन पर ताजा जानकारियां लीं।

आईएसएएफ कमांडर के रूप में अलेन की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है।

प्रवक्ता के मुताबिक अलेन ने पेशावर स्थित 11वीं कोर के मुख्यालय का दौरा किया और पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के समीप सुरक्षा के बारे में चर्चा की।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here