वाशिंगटन ।। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने सुझाव दिया कि अमेरिका को तालिबान से किसी भी किस्म की वार्ता से पहले अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों से बात करनी चाहिए।

किसिंजर ने वाशिंगटन स्थित वुडरो विल्सन इंटरनेशनल सेंटर में कहा, “सिद्धांतत: मुझे तालिबान के साथ बातचीत करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन युद्ध खत्म करने के उद्देश्य के लिए यह घटनाओं का गलत क्रम है।”

उन्होंने भारत, पाकिस्तान एवं ईरान को संदर्भित करते हुए कहा कि उनकी राय में पहले पड़ोसी देशों से बातचीत की जानी चाहिए।

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि अगर तालिबान से कोई भी बातचीत होती है, तो वह बहुपक्षीय क्षेत्रीय वार्ता के रूप में होनी चाहिए।

ओबामा सरकार ने वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को हटाने का निर्णय लिया है।

किसिंजर ने कहा कि यदि अमेरिका अपनी फौज के लौटते समय वार्ता करता है, तो वह अच्छी स्थिति में नहीं होगा। लेकिन उनका यह भी मानना है कि अगर अफगानिस्तान में लड़ाई निर्धारित समय 2014 से आगे बढ़ती है तो इसे अमेरिकी जनता का पर्याप्त समर्थन नहीं मिलेगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here