वाशिंगटन ।। अमेरिका की संघीय सरकार का बजट घाटा अक्टूबर में बढ़कर 98.5 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी अमेरिकी वित्त विभाग ने गुरुवार को दी। 

सितम्बर में बजट घाटा 64.57 अरब डॉलर था। ऐतिहासिक मानकों के लिहाज से यह घाटा असाधारणरूप से अधिक है और सांसदों पर इस बात का दबाव बना रहेगा कि वे खर्च में कटौती करने और कर वृद्धि पर बहस करें।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी वित्त विभाग के हवाले से कहा है कि वित्त वर्ष 2012 के प्रथम माह अक्टूबर में अमेरिका की संघीय सरकार का राजस्व 163.07 अरब डॉलर रहा, जबकि इसका मासिक प्रावधान 261.54 अरब डॉलर पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2009 में राजकोषीय असंतुलन 14.1 खरब डॉलर की सर्वोच्च ऊंचाई पर था, और वित्त वर्ष 2010 में यह थोड़ा-सा नीचे आकर 12.9 खरब डॉलर पर था। फिलहाल अमेरिका का कुल सार्वजनिक कर्ज 149 खरब डॉलर है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here