वाशिंगटन ।। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में जंगल की आग के विकराल रूप लेने से 1,300 से अधिक मकान नष्ट हो गए। अभी तक कम से कम दो लोगों के मारे जाने की सूचना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि आग बेसट्रॉप काउंटी में पिछले तीन दिनों से लगी है, जिसमें 1,386 मकान नष्ट हो गए। आग के लगभग 30 फीसदी हिस्से पर से काबू पा लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कुछ 5,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

उल्लेखनीय है कि भीषण आग और सूखे की वजह से इस वर्ष टेक्सास में करीब 35 लाख एकड़ भूमि नष्ट हो चुकी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here