वाशिंगटन ।। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दो पूर्व छात्रों के नाम ‘फोर्ब्स’ पत्रिका की अमेरिका के सबसे अमीर 400 लोगों की सूची में शामिल हैं। लगातार 18वें साल बिल गेट्स इस सूची में शीर्ष पर हैं तो वारेन बफेट दूसरे स्थान पर हैं।

 अमेरिका की इस व्यापार पत्रिका के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक गेट्स की सम्पत्ति एक साल में पांच अरब डॉलर से बढ़कर 59 अरब डॉलर हो गई है। भरत देसाई अपनी 1.35 अरब डॉलर की सम्पत्ति के साथ सूची में 329वें स्थान पर हैं तो विनोद खोसला अपनी 1.3 अरब डॉलर की सम्पत्ति के साथ 331वें स्थान पर हैं।

केन्या में जन्मे और सिंटेल कम्पनी के सह-संस्थापक 58 वर्षीय देसाई आईआईटी, मुम्बई से स्नातक हैं। देसाई ने 1980 में अपनी कम्पनी की शुरुआत की थी। इस समय उनकी कम्पनी में करीब 16,200 कर्मचारी हैं। कम्पनी के शेयरों में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

भारत में जन्मे और आईआईटी के पूर्व छात्र 56 वर्षीय विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक थे। उन्होंने पिछले अप्रैल में बिल गेट्स व वारेन बफेट के ‘गिविंग प्लेज’ कार्यक्रम पर हस्ताक्षर करने के बाद अपनी सम्पत्ति का आधा हिस्सा सहायतार्थ दान कर दिया।

बर्कशायर हैथवे इंक. के अध्यक्ष व सीईओ बफेट की सम्पत्ति कम होकर छह अरब डॉलर रह गई है। ‘फोर्ब्स’ सूची में शामिल 400 अमीरों में से बफेट अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एक साल में इतना नुकसान हुआ है। पिछले साल उनके पास 39 अरब डॉलर की सम्पत्ति थी।

सूची की शीर्ष 20 हस्तियों में बफेट अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी सम्पत्ति एक साल में कम हुई है।

ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन तीन सबसे धनवान अमेरिकियों में शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में उनकी सम्पत्ति में छह अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब वह बढ़कर 33 अरब डॉलर हो गई है।

फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 17.5 अरब डॉलर की सम्पत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं।

‘फोर्ब्स’ का कहना है कि 42 महिलाओं सहित 400 लोगों की इस साल की कुल सम्पत्ति 15 खरब डॉलर है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here