वाशिंगटन ।। अमेरिका में अक्टूबर महीने में निजी क्षेत्र में 110,000 नौकरियों की बढ़त हुई। एक रपट में यह खुलासा हुआ है।

ऑटोमेटिक डाटा प्रोसेसिंग इंक. (एडीपी) का कहना है कि छोटे और मध्यम आकार वाले व्यवसायों को हर तरह से लाभ हुआ। इस क्षेत्र में कुल 111,000 नौकरियों की बढ़त हुई। वहीं बड़े आकार वाले व्यवसायों में 1,000 नौकरियां कम हुईं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मुख्य रूप से सेवा क्षेत्र में नौकरियों में बढ़त हुई है। अक्टूबर में 114,000 नौकरियां बढ़ीं जो सितम्बर में हुई बढ़त 122,000 से थोड़ा कम है।

एडीपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी सी. बटलर कहते हैं, “परिणाम बताते हैं कि व्यवसायिक व व्यापार सेवा क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि कम्पनियां निवेश और लोगों को काम पर रखने के मामले में अनिश्चितता बरत रही हैं।”

एडीपी नेशनल एम्प्लॉयमेंट रपट, मैक्रोइकोनॉमिक एडवाइजर्स, एलएलसी की भागीदारी से तैयार की गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here