न्यूयार्क ।। अमेरिका के विनिर्माण क्षेत्र में अगस्त में लगातार 25वें महीने वृद्धि तो बनी रही, लेकिन वृद्धि दर जुलाई 2009 से लेकर अब तक के सबसे निम्न स्तर पर रही।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, आपूर्ति प्रबंधन संस्थान का खरीदी प्रबंधक सूचकांक 50.6 बिंदु पर आ गया, जबकि जुलाई में यह सूचकांक 50.9 पर था। यह सूचकांक जुलाई 2009 से अबतक के सबसे निम्न स्तर पर है।

फिर भी अगस्त का खरीदी प्रबंधक सूचकांक विशेषज्ञों द्वारा अनुमानित आकड़े से बेहतर है। विशेषज्ञों को आशंका थी कि सूचकांक 50 के नीचे चला जाएगा। यह बिंदु वृद्धि और संकुचन के बीच की विभाजक रेखा है।

आपूर्ति प्रबंधन संस्थान की विनिर्माण व्यापार सर्वेक्षण समिति के अध्यक्ष ब्रैडली जे. हॉलकोम्ब ने एक बयान में कहा, “समग्र भावना घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक वातावरण को लेकर एक चेतावनी है और चिंता का एक विषय है। यह वातावरण कम से कम अल्पकाल के लिए उपभोक्ताओं के आत्मविश्वास व इच्छा पर असर डाल रहा है।”

उत्पादन को मापने वाला उप सूचकांक 27 महीनों में पहली बार 3.7 बिंदु की गिरावट के साथ 48.6 पर आ गया।

अगस्त लगातार चौथा महीना रहा है, जब विनिर्माण क्षेत्र में बढ़ी हुई मूल्य दर 3.5 बिंदु की गिरावट के साथ 55.5 पर आ गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here