वाशिंगटन ।। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने विश्वास व्यक्त किया है कि अमेरिका और पाकिस्तान अपने मतभेदों को मिटा सकते हैं। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि बिगड़े सम्बंधों की बहाली अफगानिस्तान के दीर्घकालिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने सोमवार को कहा, “पाकिस्तान के साथ अपने सम्बंधों को बहाल किए बगैर हम अफगानिस्तान में युद्ध नहीं जीत सकते।”

पैनेटा ने कहा, “मैं समझता हूं कि यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमें अफगानिस्तान में अपने प्रयासों में प्रगति करनी है, इसलिए हम पाकिस्तान के साथ सम्बंधों की बहाली की कोशिश जारी रखेंगे।”

पैनेटा ने कहा, “उस क्षेत्र की स्थिरता के लिए यह जरूरी है कि न केवल अफगानिस्तान के सम्बंध में शांतिपूर्ण समाधान हासिल किया जाए, बल्कि पाकिस्तान में भी कुछ हदतक स्थिरता कायम हो।”

पैनेटा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका का रिश्ता कठिन और जटिल हैं। लेकिन यह एक महत्वपूर्ण रिश्ता है, और यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसपर हमें लगातार काम करते रहना है।

पैनेटा ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका को महत्वपूर्ण सहयोग किया है। उन्होंने कहा, “लेकिन यहीं पर संघ शासित कबायली इलाकों में और सीमा से लगे इलाकों में स्थित कुछ संगठनों के खिलाफ चलाए गए कुछ अभियानों को लेकर हमारे बीच कुछ गम्भीर कठिनाइयां भी पैदा हुई हैं।”

ज्ञात हो कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ दो मई को पाकिस्तान में की गई अमेरिकी कार्रवाई के बाद दोनों देशों के सम्बंधों में तनाव आ गया था। ये सम्बंध और तब चटख गए, जब पाकिस्तान की दो सीमा चौकियों पर 26 नवम्बर को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here