वाशिंगटन ।। अमेरिका के कैलीफोर्निया में बुधवार को एक स्कूल में बम रखे होने की अफवाह फैलने के बाद उसे तुरंत खाली करा लिया गया। घटना के समय स्कूल में 3,000 से अधिक छात्र मौजूद थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्लीमेंटे हाई स्कूल के छात्रों से सुबह लगभग नौ बजे कक्षाओं से बाहर निकलने को कहा गया। सभी छात्रों को दोपहर एक बजे तक घर भेज दिया गया।

अधिकारियों की ओर से स्कूल में विस्फोटकों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। स्कूल के लगभग 180 कर्मचारियों को भी स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है।

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ विभाग ने स्कूल में विस्फोटक होने की लिखित सूचना मिलने के बाद प्रत्येक कमरे की तलाशी शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि लिखित धमकी नौसेना के एक लापता सैनिक की ओर से दी गई है, जिसकी पहचान 22 वर्षीय डेनियल मोर्गन के रूप में की गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here