वाशिंगटन ।। अमेरिका पर 9/11 के आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर न्यूयार्क सिटी या वाशिंगटन में कार या ट्रक बम हमले के खतरे की सूचना को आतंकवाद से निपटने की दिशा में काम कर रहे अधिकारियों ने विशेष, विश्वसनीय लेकिन अपुष्ट खबर बताया है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले की साजिश एक अमेरिकी नागरिक सहित तीन लोगों ने रची है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि विस्फोटकों से लदे एक वाहन के जरिए हमले का खतरा है लेकिन अब तक इसकी पुष्ट खुफिया जानकारी नहीं मिली है। सीएनएन चैनल ने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से बताया है कि हमले के खतरे व उसकी साजिश रचने वालों के सम्बंध में पर्याप्त जानकारी नहीं है।

होमलैंड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू शैंडलर ने हमले के खतरे की सूचना की पुष्टि करते हुए कहा, “यह सही है कि हमें खतरे की विशेष, विश्वसनीय लेकिन अपुष्ट जानकारी मिली है।”

एक संघीय अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कबायली सीमावर्ती इलाके से यह सूचना मिली है।

हाउस ऑफ होमलैंड सिक्युरिटी कमेटी के रिपब्लिक पार्टी के अध्यक्ष पीटर किंग कहते हैं कि कांग्रेस के सदस्यों को इस धमकी की सूचना के सम्बंध में विशेष विवरण दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई एजेंसिया हर सम्भव दृष्टिकोण से इसका आकलन कर रही हैं।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सीएनएन को बताया, “राष्ट्रपति को इसकी सूचना दे दी गई है। उन्होंने खुफिया विभाग व प्रशासन को निगरानी बढ़ाने के लिए हर सम्भव कदम उठाने का निर्देश दिया है।”

इससे पहले गुरुवार को आंतरिक सुरक्षा मामलों की मंत्री जैनेट नैपोलिटैनो ने संवाददाताओं को बताया कि खुफिया अधिकारियों को जिहादी वेबसाइट्स पर काफी-कुछ पढ़ने को मिला, जिसमें 9/11 के आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर हमले की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचनाओं को गम्भीरता से लिया जा रहा है लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं मिला है जिसके आधार पर संकट की सूचना जारी की जाए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here