वाशिंगटन ।। कारपोरेट जगत की लालच के खिलाफ एक महीने से चल रहे ‘वॉल स्ट्रीट पर कब्जा’ आंदोलन को व्हाइट हाउस और न्यूयार्क वासियों ने खुलकर समर्थन दिया है।

सोमवार को उत्तर कैरोलिना और वर्जीनिया के लिए तीन दिवसीय बस यात्रा पर निकले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार ‘वॉल स्ट्रीट पर कब्जा’ आंदोलन के ’99 प्रतिशत’ नारे का जिक्र किया।

व्हाइट हाउस के प्रेस उपसचिव जोश अर्नेस्ट ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रपति की यह यात्रा 99 प्रतिशत अमेरिकियों के हितों को सुनिश्चित कराएगी।

प्रदर्शनकारियों द्वारा दिए गए नारे की मूल बात यह है कि एक प्रतिशत शीर्ष अमेरिकी 99 प्रतिशत अमेरिकियों का शोषण कर रहे हैं।

क्विनिपियक युनिवर्सिटी द्वारा सोमवार को जारी किए गए एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, इस बीच न्यूयार्क शहर के निवासियों ने व्यापक पैमाने पर इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। आंदोलन की शुरुआत 17 सितम्बर को न्यूयार्क में हुई थी।

सर्वेक्षण में शामिल किए गए हर तीन में एक व्यक्ति ने कहा कि हर रोज शहर के वित्तीय केंद्र, वाल स्ट्रीट के पास प्रदर्शन करने वाले लोगों के विचारों से वे सहमत हैं।

जनमत सर्वेक्षण में पाया गया है कि दलगत आधार पर आंदोलन के प्रति दृष्टिकोण का एक मजबूत आधार है। 81 प्रतिशत डेमोक्रेट और 58 प्रतिशत निर्दलीय प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हैं, जबकि 58 प्रतिशत रिपब्लिकन प्रदर्शनकारियों से असहमत और 30 फीसदी सहमत हैं।

अधिकांश डेमोक्रेट, निर्दलीय और रिपब्लिकन ने समानरूप से कहा है कि प्रदर्शनकारी जबतक प्रदर्शन करना चाहें, उन्हें प्रदर्शन करने देना चाहिए।

‘वॉल स्ट्रीट पर कब्जा’ आंदोलन की एक आम आलोचना यह की जा रही है कि इसमें जोड़ने वाला कोई संदेश नहीं है। लेकिन सर्वेक्षण में शामिल किए गए 75 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वे प्रदर्शनकारियों के विचारों को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here