वाशिंगटन ।। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नैंसी पॉवेल को भारत में अमेरिका का राजदूत नामित किया है। पॉवेल इसके पहले पाकिस्तान और नेपाल में अमेरिका की राजदूत रह चुकी हैं। भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले छह महीने से रिक्त है।

नैंसी, करियर राजदूत का ओहदा रखती हैं। करियर राजदूत की पदवी केवल चुनिंदा करियर राजनयिकों को उनकी सेवा के आधार पर दी जाती है। नैंसी, टिमोथी जे. रोमर का स्थान लेंगी, जिन्होंने जून में इस्तीफा दे दिया था। राजदूत पद पर रोमर की राजनीतिक नियुक्ति थी।

नैंसी और एक अन्य अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा करते हुए ओबामा ने एक बयान में कहा है, “ये अच्छे लोकसेवक अपनी नई भूमिकाओं में अनुभव की गहराई और अभूतपूर्व समर्पण लेकर आएंगे।”

ओबामा ने कहा, “ये व्यक्ति हमारे राष्ट्र की बेहतर सेवा करेंगे, और मैं आने वाले महीनों-वर्षो में इनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

नैंसी, 1977 में विदेश सेवा से जुड़ीं। उसके पहले वह आयोवा के डेटॉन में शिक्षिका थीं। वह पाकिस्तान और नेपाल के अलावा घाना और यूगांडा में भी राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

पाकिस्तान में 2002-2004 के बीच नैंसी का कार्यकाल ऐसे समय में आया था, जब अमेरिका 11 सितम्बर, 2001 के हमलों के बाद अलकायदा और तालिबान से लड़ने के लिए इस्लामाबाद से पहली बार सहयोग मांग रहा था। नैंसी की अन्य विदेशी जिम्मेदारियों में नई दिल्ली, कोलकाता, ओट्टावा, काठमांडू, इस्लामाबाद, लोम और ढाका में दी गईं उनकी सेवाएं शामिल हैं।

वाशिंगटन में उनकी जिम्मेदारियों में शरणार्थी सहायता अधिकारी, अफ्रीकी मामलों की प्रमुख उप सहायक सचिव, अंतर्राष्ट्रीय नशीले पदार्थो तथा कानून प्रवर्तन गतिविधियों के लिए कार्यकारी सहायक सचिव, तथा राष्ट्रीय खुफिया परिषद में दक्षिण एशिया के लिए राष्ट्रीय खुफिया अधिकारी के रूप में दी गई उनकी सेवाएं शामिल हैं।

नैंसी, फिलहाल अमेरिकी विदेश विभाग में विदेश सेवा महानिदेशक और मानव संसाधन निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ नार्दर्न आयोवा से स्नातक की डिग्री हासिल की है।

नैंसी की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी आवश्यक होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here