न्यूयॉर्क, Hindi7.com ।। अमेरिका पर हुए 26/11 हमले का मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अमेरिकी हेलीकॉप्टर बहुत आसानी से पाकिस्तानी वायु सीमा में दाखिल हो गये थे, क्योंकि जब यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था, उस समय पाकिस्तानी एयर फोर्स के रडार भारतीय सीमा की ओर नजर गड़ाये थे। 

अमेरिकी पत्रिका “द न्यूयॉर्कर” ने एक विशेषज्ञ के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान की वायुसेना के रडार भारत की तरफ लगाए गए थे।

इसी कारण से अमेरिकी टीम बिना किसी रोक-टोक के पाकिस्तानी वायु सीमा में प्रवेश कर गई।

पाकिस्तान सेना के विशेषज्ञ और लेखक शुजा नवाज के मुताबिक, भारत से दुश्मनी की वजह से पाकिस्तानी वायुसेना के अधिकांशत: हथियार और रडार भारत को ध्यान में रखकर तैनात किए गए हैं।

एक अन्य विशेषज्ञ स्मिडल के अनुसार, पिछले 60 सालों से पाकिस्तानी सेना भारत के खिलाफ हाई अलर्ट पर रही है। स्मिडल ने कहा कि इस विश्लेषण से कई वरिष्ठ रक्षा और प्रशासनिक अधिकारी सहमत हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना के सीनियर अफसर इस विश्लेषण से सहमत नहीं हैं। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here