वाशिंगटन ।। एक अमेरिकी अधिकारी ने अमेरिका में टाटा के निवेश को रेखांकित करते हुए देश में रोजगार और आर्थिक वृद्धि के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के महत्व पर जोर दिया है। अमेरिका की कार्यवाहक वाणिज्य मंत्री रेबेका ब्लैंक ने वारेन ओहायो में स्थित टाटा स्टील की एक इकाई, थामस स्टील स्ट्रिप के दौरे के दौरान कहा कि “हमारे लिए जरूरी नौकरियों के संदर्भ में हमें अपने यहां अधिक व्यापार आमंत्रित करना है और अधिक से अधिक अमेरिकी कम्पनियों को यहां बनाए रखना है।”

ब्लैंक ने कहा कि “इसीलिए सेलेक्टयूएसए का गठन किया गया है। नए व्यापारिक निवेश [टाटा स्टील जैसा] को आकर्षित करने व उन्हें यहां बनाए रखने तथा रोजगार तैयार करने के लिए सरकार की ओर से की गई यह पहली व्यापक पहल है।”

उन्होंने कहा कि “सेलेक्टयूएसए अमेरिका में व्यापार को बढ़ाने और दीर्घकालिक आर्थिक मूल्य तैयार करने में मदद के लिए महत्वपूर्ण है।”

थामस स्टील स्ट्रिप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम बॉयड ने कहा कि “थामस स्टील के दीर्घकालिक भविष्य के प्रति टाटा स्टील की जाहिर प्रतिबद्धता और साथ ही यहां वारेन, यंगस्टाउन और देश के अन्य स्थानों में स्थानीय समुदायों के प्रति टाटा की प्रतिबद्धता हमारे लिए सही विकल्प है।”

बॉयड ने कहा कि “टाटा स्टील और टाटा की अन्य कम्पनियों ने अमेरिका में जो निवेश किया है, वह इस बाजार में गैर अमेरिकी कम्पनियों की सम्भावना का संकेत है, जो अमेरिकी विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्रों में मौजूद अवसरों को रेखांकित करती है।”

टाटा स्टील की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, थामस स्टील स्ट्रिप इलेक्ट्रोप्लेटेड कोल्ड-रोल्ड पट्टियों का उत्पादन करती है, जिनका इस्तेमाल उपभोक्ता बैटरी, ऑटोमोटिव पार्ट्स और अन्य अनुप्रयोगों में खोल चढ़ाने के काम में होता है।

टाटा स्टील, टाटा समूह की कम्पनियों का हिस्सा है। इस समूह के पास अमेरिका और कनाडा में 12 कम्पनियां और 22,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here