बर्लिन ।। रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी दी है कि बढ़ती ईरान विरोधी बयानबाजी मध्य-पूर्व के लिए विनाशकारी हो सकती है। 

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की ओर से बुधवार को जारी होने जा रही नई रपट के लीक हुए कुछ अंशों में ईरान पर सम्भावित इस्राइली हमले की आशंका की अटकले लगाई गई हैं।

इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने कहा है कि ईरान पर हमला तेजी से अनिवार्य बनता जा रहा है। पेरेज ने इस्राइल के हेयोम दैनिक को कहा, “ईरान पर सैन्य कार्रवाई अब कूटनीतिक कार्रवाई से ज्यादा सम्भावित लग रही है।”

उधर इस्रायली रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा है कि उनका देश ईरान पर कोई हमला नहीं करेगा। बराक ने इस्राइली रेडियो पर कहा, “युद्ध कोई पिकनिक नहीं होता। हम पिकनिक चाहते हैं। हम युद्ध नहीं चाहते।”

इस बीच मेदवेदेव ने अपने जर्मन के समकक्ष क्रिस्टेन वुफ के साथ मंगलवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस्राइल या किसी अन्य देश के ईरान के खिलाफ ताकत के इस्तेमाल के लिए तैयार होने के विनाशकारी परिणाम होंगे।

मेदवेदेव ने मध्य-पूर्व से शांत रहने, संयम बरतने और सदैव रचनात्मक चर्चा करने को कहा। उन्होंने कहा, “इसका अंत अब युद्ध में होगा जो मध्य-पूर्व के लिए विनाशकारी रहेगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here