लंदन ।। आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल कीटिंग ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय देश को महान राष्ट्र बनने के रास्ते में बाधा खड़ी कर रही हैं।

कीटिंग ने स्काई न्यूज आस्ट्रेलिया को बताया, “यह सत्य है कि आस्ट्रेलिया तब तक महान राष्ट्र नहीं बन सकता जब तक कि इसका खुद का राष्ट्र प्रमुख न हो। यह व्युत्पन्न की स्थिति हमेशा बनी रहेगी क्योंकि ब्रिटेन की महारानी हमारी राज्य प्रमुख रहेंगी और हम उन्हें 16 अन्य देशों के साथ साझा करेंगे।”

1991 से 1995 के दौरान लेबर पार्टी के कीटिंग आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे और वह ब्रिटिश राजशाही के खिलाफ अपने दृष्टिकोणों की वजह से जाने जाते हैं।

उन्होंने कहा कि कई आस्ट्रेलियाई नागरिकों को अभी भी महारानी के प्रति स्नेह है। पूर्व प्रधानमंत्री ने आस्ट्रेलियाई राजनीतिज्ञों की गणतंत्र के विषय में न सोचने के लिए आलोचना की।

वर्तमान प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड देश को गणतंत्र बनाने की पक्षधर हैं लेकिन उनका मानना है कि ऐसा महारानी के जीवनकाल में सम्भव नहीं है। आस्ट्रेलिया को गणतंत्र बनाने का विचार 1999 में कराए गए जनमत संग्रह में खारिज कर दिया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here