सिडनी ।। न्यू साउथ वेल्स के प्रधानमंत्री बेरी ओ फारेल के नेतृत्व में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा करेगा जिसमें आपसी व्यापारिक रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए बातचीत की जाएगी।

न्यू साउथ वेल्स आस्ट्रेलिया में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, जहां भारतीय प्रवासी भी काफी संख्या में रहते हैं।

उनका पांच दिवसीय दौरा शनिवार को शुरू होगा। इस दौरान वह दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू जाएंगे। इसी वर्ष मार्च में न्यू साउथ वेल्स का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में उनकी यह पहली व्यापारिक यात्रा है।

अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर ओ फारेल गुरुवार रात संसद भवन में भारतीय समुदाय के लिए दीपावली का आयोजन करेंगे।

उनके प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता पर उनको गर्व है। उनकी इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here