जेरूसलम ।। इजराइली सेना अपने कर्मियों को अपहण से बचाने के लिए उन्हें आंसू गैस देने की योजना बना रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘मा अरिव’ समाचार पत्र के हवाले से बताया कि यह नया नियम इजराइल स्थित सैन्य कार्यालयों में तैनात कर्मियों पर लागू होगा।

रिपोर्ट के अनुसार आंसू गैस युद्ध क्षेत्र में तैनात सैनिकों को नहीं दिए जाएंगे, जिन्हें अपनी पूरी सेवा अवधि के दौरान यहां तक कि छुट्टियों में भी राइफलें साथ रखने को कहा गया है।

यह निर्णय इजराइल एवं फिलीस्तीन के मध्य हुए कैदियों की अदला बदली के बाद लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद इजराइली सेना के कर्मियों के अपहरण की आशंका बढ़ गई है।

इस अदला बदली में हमास आतंकवादियों द्वारा अपहृत गिलाद शालित के बदले इजराइल ने 477 फिलीस्तीनी कैदियों को छोड़ा था, जबकि 550 कैदियों को दिसम्बर तक छोड़ना है।

शालित की वापसी के बाद इजराइल की खुफिया एजेंसियों को लेबनान एवं गाजा के आतंकवादियों द्वारा इजराइली सैनिकों के अपहरण की योजना का पता चला है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here