इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार सुबह आत्मघाती बम विस्फोट में छह पुलिसकर्मियों सहित कम से कम आठ लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी कार में यह विस्फोट हुआ था।

जियो न्यूज के हवाले से बताया गया है कि रक्षा इलाके में यह विस्फोट हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) चौधरी असलम के घर को निशाना बनाकर यह हमला किया गया। विस्फोट में असलम व उनका परिवार सुरक्षित हैं।

चौधरी असलम ने मीडिया को बताया कि उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान से जान से मारे जाने की धमकियां मिल रही थीं।

उन्होंने कहा कि मासूमों पर हमला करने वाले ये आतंकवादी मुसलमान नहीं हैं।

यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे जमीन पर छह फुट चौड़ा गड्ढ़ा हो गया और नजदीकी इमारतों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

विस्फोट स्थल के नजदीक खड़े चार वाहन पूरी तरह नष्ट हो गए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here