पेरिस ।। यूरोपीय देशों के बीच वित्तीय एकीकरण को और मजबूत बनाने के लिए सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोल सरकोजी पेरिस में मुलाकात करेंगे।

यूरोपी संघ के देशों के नेताओं की गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। विभिन्न मंचों पर दोनों नेता यूरोपीय देशों के बीच आर्थिक एकीकरण को और मजबूत बनाने के लिए क्षेत्र की बजट पर एकीकृत नियंत्रण की वकालत कर चुके हैं। बजट पर एकीकृत नियंत्रण को यूरोपीय मुद्रा के लिए खतरा बन रहे कर्ज संकट से निपटारे के लिए आवश्यक बताया जा रहा है।

दोनों नेताओं ने पिछले सप्ताह वित्तीय एकीकरण के संदर्भ में अलग अलग बयान दिए थे। अब उनसे उम्मीद की जा रही है वे इस सम्बंध में कुछ बचे हुए मतभेद को भी सुलझा लेंगे। दोनों नेता गुरुवार को ब्रुसेल्स में होने वाली बैठक से एक दिन पहले यूरोपीय संघ के नेताओं के सामने इस प्रस्ताव को रखना चाहते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here