काहिरा ।। मिस्र की राजधानी काहिरा में शुक्रवार रात को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों द्वारा इजरायली दूतावास पर हमला करने के बाद पूरे मिस्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे।

वेबसाइट ‘बीबीसी डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शनिवार तड़के इजरायली दूतावास में काफी तोड़-फोड़ की। प्रदर्शनकारियों को इजरायली दूतावास के दस्तावेजों को खिड़की से बाहर फेंक दिया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिडंत में कम से कम 448 लोग घायल हुए हैं।

उधर, स्थिति बिगड़ते देख इजरायल ने लगभग अपने सभी राजनयिक अधिकारियों को वापस बुला लिया है।

सैकड़ों प्रदर्शनकारी इजरायली दूतावास के बाहर अभी भी जमे हुए हैं और सड़कों पर टायर जला रहे हैं तथा मिश्र के सैन्य शासकों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

मिस्र की सैन्य परिषद ने हालात की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है। एक इजरायली अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि दूतावास के छह कर्मचारी अंदर ही फंस गए थे उन्हें मिस्र के कमांडो की मदद से मुक्त कराया गया।

गौरतलब है कि इजरायली सीमा पर मिस्र के पांच सैनिकों के मारे जाने के बाद यह हिंसा भड़की है। काहिरा के तहरीर चौक पर हजारों लोग शुक्रवार की इबादत के बाद एकत्र हुए थे। ये लोग हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटने के बाद राजनीतिक सुधार प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग कर रहे थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here