बीजिंग ।। चीन के एक प्रांत में रसायनों से भरा एक ट्रक पलट जाने से रेलवे में बिजली आपूर्ति व्यवस्था अवरुद्ध हो गई, इससे 18 रेलगाड़ियों का परिचालन रुक गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तरपश्चिमी गांसु प्रांत में रविवार शाम यह घटना हुई। रेल परिवहन पूरे सात घंटे तक अवरुद्ध रहा। इससे कुल 18 रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक रेल लाइन के समानांतर निकली सड़क पर चल रहा था। उसमें सिलिकन टेट्राक्लोराइड भरा हुआ था।

रेल मंत्रालय के मुताबिक जब यह ट्रक पलटा तो इसमें से रसायनों का रिसाव हो गया। यह रसायन बारिश के पानी में मिल गए और इससे रेलवे की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो गई।

जिस जगह रेलगाडियां खड़ी थीं, वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। रेलगाडियों की खिड़कियां बंद कर दी गई थीं और उन्हें नजदीकी स्टेशन ले जाया गया। इस दुर्घटना में निकले रसायनों का यात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है।

स्थानीय रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद रविवार की आधी रात रेल मार्ग का एक हिस्सा दोबारा शुरू हो गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here