बीजिंग ।। चीन में एक कारखाने से लगभग 20 टन सल्फ्यूरिक एसिड रिस गया, जिसके कारण इलाके में तेजाब का धुंआ चारों ओर फैल गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सरकारी प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि यह घटना सोमवार को पूर्वी जिआंक्सी प्रांत के हुकोऊ काउंटी में घटी। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

प्रवक्ता ने कहा कि सल्फ्यूरिक एसिड रिसने की घटना शहर के औद्योगिक उद्यान में स्थित जियुजियांग तिआंसी न्यू मैटीरियल लिमिटेड कारखाने में घटी।

कम्पनी ने अग्निशनम कर्मियों और पर्यावरण संरक्षण विभाग की मदद से तेजाब एकत्र करने के आपात उपायों को अमल में लाया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here