बीजिंग ।। चीन के पूर्वी क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे के कारण 1200 से अधिक जहाज फंस गए। जियांग्सु प्रांत शुक्रवार सुबह से ही भारी कोहरे की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से बीजिंग-हांगझू नहर में जहाजों की आवाजाही प्रभावित हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि 1790 किलोमीटर लम्बे इस जलमार्ग को विश्व के प्राचीनतम एवं सबसे लम्बे जल मार्गो में गिना जाता है।

नौवहन विभाग के अधिकारी वांग जियांग ने बताया कि कोहरे से प्रभावित नहर के हिस्सों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई है और यातायात को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह नहर में 1200 से अधिक जहाज फंसे थे।

यांगझू शहर स्थित मौसम विभाग ने गुरुवार को तीन स्तर में से दूसरे स्तर की सतर्कता ‘नारंगी’ चेतावनी जारी की। मौसम विभाग के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर से भी कम हो जाएगी और यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here