बीजिंग ।। चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ और रूसी प्रधानमंत्री व्लादमीर पुतिन ने बीजिंग में बुधवार को मुलाकात कर रणनीतिक सम्बंधों पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा जारी रपट के अनुसार, हू ने पुतिन के दौरे का स्वागत किया और उन्हें चीनी जनता का पुराना मित्र बताया। पुतिन मंगलवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बीजिंग पहुंचे थे।

हू ने कहा, “मैं मानता हूं कि आपका दौरा चीन-रूस के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी में सहयोग के विकास को बढ़ावा देगा।”

हू के सुर में सुर मिलाते हुए पुतिन ने द्विपक्षीय सम्बंधों में तीव्र प्रगति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जून में हुए हू के रूस दौरे ने दोनों देशों के सम्बंधों को नई गति दी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here