वाशिंगटन ।। अमेरिका ने दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर ‘कायरतापूर्ण’ बम हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति सहानुभूति व एकजुटता जताई है। अमेरिका ने भारतीय अधिकारियों को हर सम्भव सहायता देने की बात कही है।

जब अमेरिका में भारत की नई राजदूत निरूपमा राव बुधवार को विदेश विभाग में अपने प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पहुंचीं तो अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम जे बर्न्‍स ने उनके समक्ष दिल्ली विस्फोट पर अमेरिका की ओर से सहानुभूति जताई।

राव बाद में राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने औपचारिक रूप से अपने प्रमाणपत्र पेश करेंगी। वैसे विदेश विभाग में बर्न्‍स द्वारा उनके प्रमाणपत्र स्वीकार किए जाने के बाद वह वाशिंगटन में नई भारतीय राजदूत के रूप में अपने काम शुरू कर देंगी।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि राव से मुलाकात के दौरान बर्न्‍स ने दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए आतंकवादी हमले पर भारत के साथ अमेरिका की सहानुभूति और एकजुटता जताई।

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत की ओर से मदद के लिए कोई अपील की गई है। इस पर उन्होंने कहा, “कुछ घंटे पहले ही दिल्ली में यह घटना हुई है, इसलिए मुझे लगता है कि भारत सरकार अभी यह आकलन कर रही है कि उसकी आवश्यकताएं क्या हैं। लेकिन हम यह स्पष्ट कर दें कि यदि उनकी ओर से मदद के लिए औपचारिक अनुरोध किया जाता है तो हम इसके लिए तैयार हैं।”

इससे पहले नूलैंड ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर दिल्ली में हुए बम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था, “आतंकवाद एक अभिशाप है जो हम सभी को प्रभावित करता है और अमेरिका इस वैश्विक चुनौती से निपटने में भारत के साथ खड़ा है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here