काहिरा ।। मिस्र के सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद के अध्यक्ष फील्ड मार्शल हुसैन तंतावी के टेलीविजन सम्बोधन के बावजूद तहरीर चौक पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। 

तंतावी ने अपने सम्बोधन में कहा था कि मंत्रिमंडल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने 28 नवम्बर को संसदीय चुनाव तथा जून 2012 के आखिर में राष्ट्रपति चुनाव कराने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार प्रदर्शनकारियों का समूह नारे लगा रहा था ‘राजनीति सेना के लिए नहीं है, अपनी बैरकों में लौट जाओ’। इन ताजा झड़पों में 30 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब 200 घायल हो गए हैं।

मिस्र के शासक हुस्नी मुबारक को अपदस्थ किए जाने के नौ महीने बाद तंतावी ने कहा कि सैन्य परिषद असैनिक प्रशासन के हाथ तत्काल सत्ता सौंपने के बारे में जनमत संग्रह कराने को तैयार है।

तंतावी ने जनमत संग्रह की बात करते हुए कहा कि राष्ट्र यदि चाहता है तो सशस्त्र बल अपनी जिम्मेदारी तत्काल सौंपने और राष्ट्र की हिफाजत करने के अपने मूल मिशन के साथ जुड़ने को तैयार हैं।

मिस्र में सरकार की बागडोर निर्वाचित प्रतिनिधियों को सौंपे जाने की मांग को लेकर गत शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया था। जिससे विवश होकर सोमवार को पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here