इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में बुधवार रात हुए विस्फोट में कम से कम तीन आत्मघाती हमलावरों और दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, शहर के तटीय इलाके में एक सफेद रंग की कार में विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है।

सिंध प्रांत के गृह मंत्री मंजूर वासन ने कहा कि आत्मघाती हमलावर सफेद रंग की सूजुकी बोलान पर सवार थे। उन्होंने उस समय आत्मघाती विस्फोट कर दिया जब पुलिसकर्मी उनकी तलाशी ले रहे थे।

विस्फोट के बाद से ही पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंत्री का कहना है कि विस्फोट में मारे गए पुलिसकर्मियों के निकट सम्बंधियों को 20 लाख रुपये और घायल पुलिसकर्मी को पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कईम अली शाह ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार देते हुए पुलिस की बहादुरी की सराहना की है।

कराची के लोकप्रिय सीव्यू समुद्र तट के निकट बुधवार को पुलिस ने आतंकवादियों के एक सुजुकी वैन का पीछा किया और उनके बीच गोलीबारी हुई। बाद में एक रेस्टोरेंट के निकट आतंकवादियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।

आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने इस घटना के बाद मीडिया को बताया कि पुलिस यह पता करने में विफल रही कि आतंकवादी इस शहर में विस्फोट की योजना बना रहे थे या नहीं।

उन्होंने कहा कि हम पुलिस की बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करते हैं, विशेषकर उन पुलिसकर्मियों को जिन्होंने अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए जान गवां दी। 

सिंध प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक मुशताक शाह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में इस बात कि पुष्टि हुई है कि पुलिस ने सीव्यू के निकट सुजुकी वैन को रुकने का संकेत दिया। यह जगह काफी व्यस्त और देर शाम के दौरान काफी भीड़-भाड़ का इलाका है।

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वैन नहीं रोकी तो पुलिस ने उसका पीछ किया। इस पर आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी की जिसमें दो अधिकारी गोली लगने से घायल हो गये।

अमेरिकी ड्रोन हमले में 16 उग्रवादी ढेर

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण वजीरिस्तान कबायली इलाके में एक परिसर पर ड्रोन हमले में कम से कम 16 तालिबान उग्रवादी मारे गए। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोनों ने दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के सरारोघा उप संभाग में एक परिसर को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि परिसर पर करीब छह मिसाइलें दागी गईं जिससे 16 व्यक्ति मारे गए। इलाके के सूत्रों ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालें में ज्यादातर पाकिस्तानी तालिबान लड़ाके हैं।

इससे पहले मंगलवार को उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मीरनशाह के समीप हुए एक मिसाइल हमले में छह संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। सीआईए संचालित जासूसी विमानों ने पिछले चार साल के दौरान पाकिस्तान के कबायली इलाके में सैकड़ों हमले किये हैं।

इस साल 60 से अधिक ड्रोन हमले हो चुके हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा के सत्तासीन होने के बाद इन हमलों में तेजी आई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here