काहिरा, Hindi7.com ।। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के खिलाफ आज से मुकदमा चलाया जाएगा। इन पर भ्रष्टाचार और विरोध प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को जान से मारने का आदेश देने का आरोप है। मुबारक के आलावा उनके बेटे अला और गमाल, पूर्व आतंरिक सुरक्षा मंत्री हबीब अल अदली सहित छह पूर्व अधिकारियों पर भी मुकदमा चलाया जाएगा। अल अदली को काला बाजारी के लिए पहले ही मई में एक अन्य मुकदमे में 12 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

मिस्र के तहरीर चौक और फिर पूरे मिस्र में मुबारक की सत्ता के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शनों के बाद इस साल फरवरी में उनको सत्ता छोड़ने के लिए पर मजबूर होना पड़ा था। मुबारक लगभग 30 साल तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे और उनकी उम्र लगभग 82 साल है।

लगभग 3000 सैनिकों और पुलिस बलों की मौजूदगी में यह कार्रवाई काहिरा की पुलिस अकादमी में शुरु होगी। मुकदमे के दौरान करीब 600 लोगों के मौजूद रहने की संभावना है। पुलिस अकादमी में जिन लोगों पर अभियोग चलाया जाना है, उनके लिए एक नया कठघरा बनाया गया है।

पहले यह सुनवाई काहिरा के कन्वेंशन सेंटर में होनी थी, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से इसे पुलिस अकादमी में करने का फैसला लिया गया। मुबारक पिछले अप्रैल से शर्म अल शेख के एक अस्पताल में नजरबंद हैं। मुबारक को कार्यवाही शुरु से ठीक पहले काहिरा लाया जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here