संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए सालाना 10 करोड़ डॉलर के अनुदान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिति बेहतर होने से महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने की दिशा में बेहतर प्रयास किए जा सकेंगे। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मून ने बुधवार को एक बैठक के दौरान यह बात कही। महिलाओं के खिलाफ हिसा रोकने के अंतर्राष्ट्रीय दिवस, 25 नवम्बर के अवसर पर यह बैठक आयोजित हुई थी।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसम्बर 1999 को 25 नवम्बर का दिन महिलाओं के खिलाफ हिंसा समाप्त करने के रूप में एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाए जाने की मान्यता दी थी।

मून ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और विभिन्न देशों की सरकारों से इस समस्या से निपटने के लिए संगठित रूप से प्रयास करने की अपील की।

मून ने कहा, “इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं पूरे विश्व के दशों की सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे महिलाओं के खिलाफ हिसा को रोकने की मदद करें। हम चाहते हैं कि लोग इसमें आगे बढ़कर मदद करें।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here