बॉन ।। ईरान अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में वर्ष 2014 के बाद किसी विदेशी सेना की उपस्थिति के पक्ष में नहीं है। अफगानिस्तान से उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों की वापसी 2014 तक हो जाने की घोषणा की गई है।

ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर जर्मनी के बॉन शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, “कुछ पश्चिमी देश अफगानिस्तान में वर्ष 2014 के बाद भी अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहते हैं। हम समझते हैं कि इस तरह का दृष्टिकोण अफगानिस्तान में स्थिरता एवं सुरक्षा बनाए रखने के प्रयासों के खिलाफ है।”

सालेही ने कहा, “अफगानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा की स्थिति बहाल करने सम्बंधी कोई भी अंतर्राष्ट्रीय अथवा क्षेत्रीय प्रयास तभी सफल होगा जब विदेशी सेना की उपस्थिति और खासकर विदेशी सैन्य ठिकाने अफगानिस्तान में न रहे।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here