सैंट पीट्सबर्ग (रूस) ।। सोवियत संघ के पूर्व घटकों के समूह यानी सीआईएस के अधिकतर सदस्य देश मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित करने पर सहमत हो गए हैं। यह जानकारी रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने दी।

दो दशकों की वार्ता के बाद उनमें यह सहमति बनी है।

पुतिन ने मंगलवार शाम को कहा, “हम आज जिस विषय पर बात करने के लिए इकट्ठा हुए हैं, उस पर सहमति बन गई है। हम सीआईएस में मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हो गए हैं।”

सीआईएस में आर्मिनिया, अजरबैजान, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, मोल्दोवा, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और युक्रेन शामिल हैं।

पुतिन ने कहा कि अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को छोड़ कर बाकी सभी सीआईएस देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। तीनों देश भी इस साल अंत तक समझौता पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

पुतिन ने कहा कि इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों के बीच आयात और निर्यात शुल्क धीरे धीरे पूरी तरह समाप्त कर दिए जाएंगे।

सीआईएस के प्रधानमंत्रियों ने सीआईएस में मुद्रा नियमन और मुद्रा नियंत्रण के आधारभूत नियमों में सहमति के एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किये।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here