कान (फ्रांस) ।। चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने बुधवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एक साथ मिलकर काम करें।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जिंताओ ने कहा कि दुनिया इस समय एक सुस्त आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना लागार्दे से मुलाकात कर बातचीत की।

जिंताओ ने कहा कि कुछ विकसित देश गम्भीर रूप से ऋण समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जबकि उभरती हुई आर्थिक अर्थव्यवस्थाएं भी मुद्रास्फिीति और पूंजी के अस्थिर प्रवाह का सामना कर रही हैं।

चीन के राष्ट्रपति ने इस बात पर जो दिया कि इस तरह की परिस्थतियों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों को एक साथ मिलकर कंधे-से कंधा मिलाकर इस चुनौती से निपटने की इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here