नई दिल्ली ।। जी-20 से सम्बद्ध व्यावसायिक दिग्गजों के समूह बी-20 ने फ्रांस के कान शहर में हो रहे शिखर सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा और आधारभूत संरचनाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की अनुशंसा की है।

बी-20, जी-20 के सदस्य देशों के व्यावसायिक संघों के प्रतिनिधियों का कार्य समूह है। सदस्य देशों के व्यावसायिक संघों के अध्यक्ष और वैश्विक कम्पनियों के 120 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी-20 के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले नेताओं को अनुशंसाएं भेजते हैं।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के उपाध्यक्ष और बी-20 के संयोजक आर. वी. कनोरिया के अनुसार, जी-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच वैश्विक स्तर पर कृषि नीतियों में समन्वय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

फिक्की की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “खाद्य सुरक्षा की नीतियों में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। साथ ही आंकड़े संकलन, इनकी साझेदारी और निगरानी के जरिये पारदर्शिता बढ़ाने की भी जरूरत है।”

कार्य समूह ने कृषि में 2015 तक सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का निवेश 50 प्रतिशत बढ़ाने की अनुशंसा भी की है। बयान में कहा गया है, “इससे कृषि की उत्पादकता प्रति दशक 20 प्रतिशत तक बढ़ेगी, जिससे भोजन सम्बंधी मांगें पूरी की जा सकेंगी।”

आधारभूत संचरना के विकास पर कनोरिया ने कहा कि निजी क्षेत्र का निवेश बढ़ाया जाना चाहिए और इसे सरकार तथा अन्य संस्थानों से समर्थन मिलना चाहिए।

बी-20 कार्य समूह ने जी-20 के नेताओं को सफल सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजनाओं के लिए परिस्थितियां तैयार करने और इन्हें मजबूत बनाने की अनुशंसा की।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here