न्यूयॉर्क, Hindi7.com ।। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में एक महीने पहले मिले समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता के बाद, बीते रविवार को सैकड़ों समलैंगिक जोड़ों ने विवाह किया। न्यू जर्सी जैसे अन्य राज्यों से भी समलैंगिक जोड़े यहां विवाह करने के लिए आए थे। इनमें से कई के रिश्ते तो 40 से 50 साल पुराने थे। इन जोड़ों के साथ इनके परिजन व मित्र भी आए थे।

हवाई राज्य से विवाह के लिए आए कोडी नगानुमा और सियु युएनजी बेहद खुश थे। मूल रूप से हॉगकॉग के रहने वाले सियु ने अपने सहयोगी के बारे में कहा कि मैं सचमुच उसके साथ रहना चाहता हूं और मुझे मालूम है कि मेरे लिए वह क्या है? मैं उसे पसंद करता हूं।

न्यूयार्क के पांच नगरों में वहां के जजों ने पूरा दिन समलैंगिक विवाह ही कराया। विवाहित जोड़े अपनी शादी से बेहद खुश थे। अमेरिका में कनेक्टिकट, मैसाच्युसेट्स, वेरमोन्ट, न्यू हैम्पशायर, इओवा, वाशिंगटन डीसी के अलावा अब न्यूयार्क में भी समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा दे दिया गया है। उधर, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिस्पैक्ट फॉर मैरिज एक्ट को समर्थन देने की घोषणा की है। यह एक संघीय कानून है, जिससे राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त विवाहों को संघीय स्तर पर भी मान्यता मिल जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here