वॉशिंगटन, Hindi7.com ।। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ही कश्मीर में आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है। इसी के कारण कश्मीर में आतंकवाद को हवा मिल रही है। एफबीआई ने कहा है कि आईएसआई कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए विभिन्न आतंकी संगठनों की मदद करता है।

एफबीआई ने कश्मीर पर लॉबिंग करने के मामले में गिरफ्तार डॉक्टर गुलाम नबी फई के खिलाफ अमरीकी कोर्ट में दायर अपने आरोप पत्र में ये बातें कही हैं।

अलेक्जेंड्रिया की कोर्ट में दायर 43 पेज के आरोप पत्र में एफबीआई के विशेष एजेंट सराह वेब लिंडेन ने कहा कि आईएसआई ही कश्मीर के अलगाववादियों को हर तरह से मदद पहुंचा रही है। एफबीआई ने कश्मीर अमेरिकन काउंसिल के अध्यक्ष फई पर एक दशक से भी अधिक समय से पाकिस्तान के समर्थन से वॉशिंगटन में कश्मीर के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि फई ने इसके बदले पाकिस्तान से वित्तीय मदद भी ली है।

उधर, कश्मीर के अलगाववादी नेता गुलाम नबी फई के समर्थन में उतर आए हैं। अलगाववादियों ने फई की गिरफ्तारी को भारत का षड्यंत्र करार दिया है। जम्मू ऐंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी सहित सभी प्रमुख अलगाववादी नेता और संगठनों ने कश्मीरी मूल के अमेरिकी फई को हिरासत में लेने की कार्रवाई पर अमेरिका की निंदा कर रहे हैं।

अलगाववादी नेताओं और संगठनों का कहना है कि फई उनके हक में काम करते हैं। हुर्रियत के अध्यक्ष गिलानी ने “फई की गिरफ्तारी को कश्मीर में चल रही आजादी की लड़ाई को कमजोर करने के लिए भारत की साजिश करार दिया है।” सैद्धांतिक तौर पर फई को गिलानी के मूल संगठन जमात-ए-इस्लामी का करीबी माना जाता है।

अलगाववादी नेता शबीर शाह ने कहा है कि “वह फई की गिरफ्तारी से अचंभित हैं।” हमने हमेशा से यह माना है कि अमेरिका कश्मीर मसले का सम्मान करता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here