इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हिंदू समुदाय के तीन चिकित्सकों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को सजा दी जाए।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने तीन भाइयों अजीत कुमार, नरेश कुमार और अशोक कुमार की ‘जघन्य हत्या’ के बारे में सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सईद कईम अली शाह से बात की।

राज्य के शिकारपुर जिले में सोमवार को तीन भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस सम्बंध में गिलानी ने कहा कि कुछ तत्व देश में अशांति फैलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें ऐसा करने नहीं देगी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षक है और बिना किसी भेदभाव के उनके अधिकारों को समर्थन देना जारी रखेगी।

एक आकलन के अनुसार पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 18 करोड़ के पांच प्रतिशत अल्पसंख्यक हिंदू हैं।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को इन हत्याओं पर एक रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करना सरकार की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है।

यह पहला अवसर नहीं है जब पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमला हुआ है।

इसके पहले पिछले साल 21 दिसम्बर को बलूचिस्तान प्रांत के एक शहर में स्थित काली माता मंदिर के पुजारी लक्की चंद गार्जी (82 वर्ष) को एक हथियारबंद गिरोह द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उनका आज तक पता नहीं चला।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here